Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 11:00 am IST


Big accident: Car fell into 600 meters deep gorge


अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में वाहन चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। थाना कोतवाल जोशीमठ विजय भारती ने बताया कि मंगलवार रात आठ बजे घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ मौके के पहुंची, बताया कि रैस्क्यू कर चालक राहुल फरस्वाण उम्र 31 साल पुत्र मोहन फरस्वाण निवासी ग्राम करछों के शव को टीम उपर सड़क तक लाई। उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाल ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ढाक में दुकान आदि का व्यवसाय करता था व रात्रि सात बजे के बाद वह ढाक से अपने घर करछों के लिए निकला ही था की थोड़ी दूरी पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।ढाक-करछो मोटर मार्ग पर ढाक के समीप मंगलवार की रात्रि को एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई।