Read in App

Surinder Singh
• Fri, 2 Jul 2021 6:29 pm IST


नेता प्रतिपक्ष को लेकर फंसे कांग्रेस के दांव, मामला पहुंचा दिल्ली



नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन से खाली हुए नेता प्रतिपक्ष के पद पर चयन कांग्रेस के लिए आसान साबित नहीं हो रहा है। कांग्रेस के दस विधायकों में ही एक राय नहीं बन पा रही है। अब तक कई नेताओं के नाम सुर्ख़ियों में आ चुके हैं। गुटों में बंटी कांग्रेस के सियासी शह मात के खेल के कारण नेता प्रतिपक्ष का नाम कहीं अटक कर रह गया है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का नाम सामने आएगा। वहीँ भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल भी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए दिखे। छह दिन से दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर चल रही माथा पच्ची से साफ हो गया है कि कांग्रेस में सब कुछ सामान्य नहीं है। विधायक भले ही दस हो, लेकिन गुटबाजी जमकर है।