विकासनगर: थाना चकराता सरलाछानी क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. वहीं हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे वाहन से निकालकर उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं जौनसार बावर के चकराता सरलाछानी क्षेत्र (Chakrata Sarlachani area) में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पिकअप वाहन में सेब भरे हुए थे. हादसे के बाद सेब बिखर गए.बताया जा रहा है कि घटना के समय पिकअप में सिर्फ वाहन चालक ही सवार था. एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी भारत ने बताया कि वाहन उत्तरकाशी आराकोट से देहरादून के त्यूणी जा रहा था. अचानक वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें वाहन चालक रमेश वर्मा घायल हो गया. रमेश को 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.