अल्मोड़ा में दो महीने बीतने के बाद भी अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर गुस्साए शिक्षको का दूसरे दिन भी कार्यबहिष्कार जारी रहा। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के साथ ही विभिन्न विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि जल्द ही समस्याओं के समाधान के लिए कारगर उपाय नहीं किए गए तो वो आंदोलन करेंगे साथ ही कहा कि उनके हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।