Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 12:36 pm IST


उत्तराखंड में अगले साल तक धरातल पर उतरेंगे तीन बड़े रोपवे प्रोजेक्ट


उत्तराखंड में जिन जगहों पर सड़क कनेक्टिविटी को सुधारा जा सकता था, वहां केंद्र सरकार की चारधाम ऑलवेदर सड़क परियोजना का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. साथ ही राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं के तहत भी काम जारी है. वहीं, अब बड़े सड़क प्रोजेक्ट के बाद अब सरकार का फोकस उन जगहों पर है जहां पर सड़क कनेक्टिविटी नहीं है. वहां पर सरकार अब रोपवे में प्रोजेक्ट धरातल पर उतारने पर विचार कर रही है.  पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि अगले साल तक उत्तराखंड में रोपवे के तीन बड़े प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने वाले हैं. इनमें केदारनाथ, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब रोवपे प्रोजेक्ट शामिल हैं. इन तीनों प्रोजेक्ट पर बेहद तेज गति से काम चल रहा है. इसके लिए कार्यदाई संस्था एनएचएआई नियुक्त की गई है. वहीं, यमुनोत्री के लिए बनाए जा रहा रोपवे प्रोजेक्ट पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है. जल्द ही यह बड़े प्रोजेक्ट धरातल पर होंगे।