अल्मोड़ा में पुलिस ने चेंकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन पर एक स्कूटी सीज कर दी। पुलिस को ताड़ीखेत निवासी मयंक सिंह बिना हेलमेट और डीएल के स्कूटी चलाते मिलने पर उसका वाहन सीज कर दिया। इधर, द्वाराहाट पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ग्राम दूधोली निवासी महेंद्र प्रताप सिंह का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसे लौटा दिया।