चम्पावत: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया है। उनकी मांग है कि उन्हें गोल्डन कार्ड सुविधा दी जाए। इतना ही नही इसके साथ ही उनके द्वारा पेंशनर्स से 50 फीसदी कटौती करने, ओपीडी फ्री, केन्द्रीय पेंशनर्स की तर्ज पर एक हजार चिकित्सा भत्ता, विशिष्ट विशेषज्ञ अस्पताल का चयन करने, निजी अस्पतालों को केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य योजना की दरों में भुगतान करने समेत तमाम मांगें उठाई गई है। मांगो को शीघ्र पूरा करवाने के लिए उन्होने सांकेतिक धरना दिया और साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने की चेतावनी भी दी।