DevBhoomi Insider Desk • Sat, 19 Mar 2022 4:06 pm IST
इंटरार्क फैक्टरी के आगे धरने पर डटे रहे 500 कर्मचारी
रुद्रपुर। सिडकुल के सेक्टर-2 स्थित इंटरार्क फैक्टरी की तालाबंदी के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी 500 कर्मचारी धरने पर डटे रहे। साथ ही श्रमिक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मुलाकात कर अपनी समस्याएं सुनाई। एसएसपी ने श्रमिकों को आश्वासन दिया। इंटरार्क फैक्टरी में उत्पादन ठप होने से प्रबंधन ने गेट पर तालाबंदी कर दी है। इंटरार्क मजदूर संघ के बैनर तले अगस्त-2021 से नौ सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि वे लोग ठेकेदारी प्रथा बंद करने, मांगपत्र पर समझौता करने, रुका हुआ बोनस और एलटीए का भुगतान करने व श्रमिकों से गैर कानूनी तरीके से हस्ताक्षर कराए गए कागजों को नष्ट करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। आरोप लगाया कि कर्मचारी आंदोलन को कमजोर करने व मानसिक उत्पीड़न के लिए प्रबंधन ने तालाबंदी कर दी है, जबकि वर्तमान में कंपनी का उत्पादन ठीक चल रहा है।