Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Nov 2021 4:21 pm IST


सर्राफ की दुकान पर दिनदहाड़े लुटेरों का धावा, ठेला चालक ने दौड़ाया


काशीपुर। श्यामपुरम कॉलोनी स्थित सर्राफ की दुकान में लुटेरों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया। दुकान से अंगूठियां लूटकर भागे लुटेरों को सड़क पर ठेला लगाने वाले ने दौड़ा लिया। उसने लुटेरों पर बांट फेंककर मारे। हड़बड़ी में लुटेरे अपनी बाइक छोड़ गए और रास्ते में एसआईयू के एएसआई को तमंचा दिखाकर बाइक लूट ले गए। पुलिस ने सर्राफ और एएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। बाजपुर रोड श्यामपुरम निवासी नरेश वर्मा की महुआखेड़ागंज में ज्वैलर्स की दुकान है। उनकी पत्नी नेहा वर्मा श्यामपुरम कॉलोनी में ही महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाती हैं। बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे श्यामपुरम स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान में दो लोग आए। उनमें एक ने बुर्का पहन रखा था तो दूसरा टोपी और मास्क लगाए हुए था। उन्होंने दुकान में मौजूद नेहा वर्मा से कहा कि उन्हें उनके पति नरेश ने भेजा है।