Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Aug 2022 3:10 pm IST


तिरंगा यात्रा निकालकर किया गया जिलाधिकारी का स्वागत


पौड़ी : आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डीएम विकासखंड पाबौ के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंस्वाड़ा पहुंचे। जहां स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का तिरंगा यात्रा निकालकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गांव के वरिष्ठ नागरिक सुल्तान सिंह ने अमृत सरोवर (तालाब) के किनारे ध्वजारोहण किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय सीकू, प्राथमिक विद्यालय भैंस्वाड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज सीकू, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोंरीखोला के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हाथों में ही बच्चों का भविष्य है। कहा कि बच्चों के अंदर जो हुनर दिखा है वह शिक्षकों के ही माध्यम से उन्हें प्राप्त हुआ है।