Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jan 2022 6:26 pm IST


रुद्रपुर पशु हत्याकांड: तीन तस्कर पुलिस ने किए गिरफ्तार


रुद्रपुर के बहुचर्चित पशु हत्याकांड में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोनी ने रामपुर कोर्ट में सरेंडर किया है। रुद्रपुर में एसएसपी मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को यह जानकारी साझा की। पशु हत्याकांड के खुलासे में जुटी जिले की पुलिस टीमों ने यूपी के रामपुर जिले में डेरा डाले रखा था। जिले के पुलिस अधिकारी टीमों के संपर्क में रहे और उन्हें दिशा-निर्देश देते रहे। पुलिस ने पशु तस्करों की गाड़ी पहले ही बरामद कर ली थी। बीते सोमवार को रुद्रपुर के एक खाली प्लॉट में पशुओं की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की एसओजी समेत करीब 10 टीमें गठित की गईं थीं।