नई दिल्ली: ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री व सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता ऋषि सुनक ने मंगलवार को लंदन के बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स III से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सुनक को नियुक्ति पत्र सौंपा और सरकार बनाने के लिए कहा। भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III द्वारा सरकार बनाने के लिए कहे जाने के बाद औपचारिक रूप से ब्रिटिश प्रधान मंत्री बन गए हैं।
ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद यूके में
भारत की पूर्व उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, वह न केवल यूके में बल्कि किसी भी P5 देश में भारतीय
मूल के पहले प्रधानमंत्री हैं। ब्रिटेन एक
प्रमुख शक्ति है और उनके लिए प्रधानमंत्री बनना एक बड़ी उपलब्धि है, जिस पर हमें गर्व
हो सकता है। हालांकि, हम मानते हैं कि वह यूके के प्रधानमंत्री हैं और अपने देश
के हितों के लिए काम करेंगे।
भारत-यूके संबंध बने रहेंगे मजबूत
रुचि घनश्याम ने कहा कि भारत-ब्रिटेन संबंधों की
अनिवार्यता है कि यूके में चाहे कोई भी सत्ता में आए, संबंध मजबूत बने
रहेंगे। क्योंकि, इस समय दोनों
देश एक वैश्विक दृष्टिकोण साझा करते हैं। जहां तक ऋषि सुनक का सवाल है, उनके शासनकाल में
भी मुझे हमारे संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है।
#WATCH | The UK PM-designate #RishiSunak arrives at Buckingham Palace in London to meet King Charles III.
— ANI (@ANI) October 25, 2022
(Source: Reuters) pic.twitter.com/B40LdVwke4