Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Jan 2025 5:13 pm IST


घोंटी-जंद्रवाड़ा सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष


टिहरी: जाखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी के सैंण में आयोजित बैठक में क्षेत्र के प्रसिद्ध चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने मंदिर से लेकर राजकीय इंटर कॉलेज और जंद्रवाड़ा गांव के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी सड़क निर्माण न होने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि सीएम की घोषणा पर प्रथम चरण में दो किमी सड़क का शासनादेश जारी किया गया था। लेकिन लोनिवि लंबे समय बाद भी द्वितीय चरण की डीपीआर शासन को नहीं भेज पाया है। चंद्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में मंदिर समिति के आय-व्यय पर चर्चा की गई।बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए देव सिंह गुसाईं को संरक्षक, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख साहब सिंह कुमाईं को मंदिर समिति का अध्यक्ष, कमलेश्चर रतूड़ी उपाध्यक्ष, कमलेश पैन्यूली सचिव, महावीर रावत सहसचिव, शंकरमणी लसियाल संयुक्त सचिव, गणेश पुर्वाल कोषाध्यक्ष, कर्ण सिंह सजवाण सहकोषाध्यक्ष, बसंत राम पुर्वाल, धर्म सिंह कुमाईं ऑडिटर, डॉ.ओमप्रकाश पुर्वाल, राकेश लसियाल सलाहकार, दाताराम पुर्वाल, सुनील रतूड़ी,विजयदास को मीडिया सलाहकार सहित क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों को पदेन सदस्य चुना गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीएम की घोषणा के बाद भी घोंटी-जंद्रवाड़ा मोटर का निर्माण न होने पर चिंता व्यक्त की। कहा कि इस सड़क का निर्माण हो जाता तो राजकीय इंटर कॉलेज चंद्रेश्वर सैंण, चंद्रेश्वर महादेव और जंद्रवाड़ा गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सकती थी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए नवनिर्वाचित समिति शासन-प्रशासन से वार्ता करेगी। साथ ही पौराणिक चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का नवनिर्माण भी भव्य स्वरूप में जन सहयोग से किया जाएगा। इस मौके पर नरेश कुमाईं,ब्रह्मानंद पुर्वाल, पतिराम पुर्वाल, हर्ष मणि नौटियाल, जय प्रकाश पैन्यूली, महेंद्र सजवाण, सब्बल सिंह रावत, दलेब सिंह आदि मौजूद थे।