Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 May 2022 11:46 am IST


स्लोप में वाहन चलाया तो होगी कार्यवाही


पिछले लंबे समय से औली की ढलानो में आठ नंबर से दस नंबर टावर के बीच धडल्ले से प्राईवेट वाहन चलाये जा रहे हैं। जिससे जहां एक और स्कींइग स्लोप खुर्द बुर्द हो रहा है तो वहीं बुग्यालों में घुमने पहुंच रहे पर्यटकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।औली के स्कींइग स्लोप में बेखौफ चल रहे वाहनों की शिकायत मिलने पर डीएम वरूण चौधरी ने एआरटीओ को जांच के लिए औली भेजा। सोमवार को औचक निरीक्षण में औली पहुंचे सहायक सभागीय अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र को स्लोप में कोई भी वाहन चलाते नहीं दिका। लेकिन औली में सड़क किनारे कुछ गाडियां खडी मिली।एआरटीओ ने वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत दी कि औली के स्लोप पर कोई भी व्यक्ति वाहन चलाते हुए पकडा गया तो वाहन को जब्त करते हुए वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दायर कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने औली में सडक किनारे खडे वाहनों को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए।