पेरेंट्स बनना एक बहुत ही खूबसूरत अहसास और साथ ही बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है. प्रेगनेंसी का पता चलने के बाद से ही बच्चे की जिम्मेदारियों के बारे में सोचना शुरु कर दिया जाता है. ऐसे में जन्म के बाद जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है. ऐसे में उसकी की चीजों को लेकर पेरेंट्स का चिंता बढ़ने लग जाती है जिसमें से एक पढ़ाई भी है. बच्चे का कौन-से स्कूल में एडमिशन कराना है और किस तरह ये सब कई बार बहुत डिफिकल्ट टास्क हो जाता है. साथ ही पढ़ाई से लेकर स्कूल से लेने और छोड़ने जाने तक बच्चे की सभी जरूरतों का ख्याल रखना.ऐसे में जब बच्चा पहली बार स्कूल जाता है, तो पेरेंट्स को इसकी खुशी तो बहुत होती है. लेकिन साथ ही मन में एक अजीब की घबराहट होती है. दरअसल जब बच्चा पहली बार स्कूल जाता है तो वो उन्हें नए लोगों और नई जगह के बीच बच्चे को भेजने के बारे में चिंता करते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको बच्चों को जरूर बताना चाहिए.
बच्चों को सिखाएं ये चीजें- ध्यान दें कि जब बच्चा स्कूल या प्ले नर्सरी में जाना शुरु करें तो इससे पहले उन्हें वॉशरूम जाने के बारे में बताना. साथ ही अपने हाथों से खाना और चीजों को शेयर करने जैसी चीजें सीखाना चाहिए. जैसे जैसे बच्चा बड़ा हो उसे आउटडोर गेम्स, डांस जैसे कई एक्टिविटी के लिए प्रेरित करना ताकि आगे चलकर वो किसी एक्टिविटी में हिस्सा ले सके. साथ ही बच्चे को बात करने का तरीका सिखाएं.
बच्चे से बात करें- जब बच्चा स्कूल से विपास घर आए तो उससे स्कूल में बिताए दिन के बारे में बात करें. जैसे कि उसे स्कूल कैसा लगा और टीचर ने उसे क्या खास सिखाया . इससे बच्चे की दिन की बातें आपको समझ में आने लगेगी.
अच्छी आदत डालें- बच्चे को जल्दी सोने और उठनी के आदत डलवाएं. हो सके तो उसे अपने साथ मॉर्निंग वॉक पर ले जाए. साथ ही फोन चलने, पढ़ाई और खेलने के लिए एक समय निर्धारित करें. उन्हे साफ-सफाई, यूनिफार्म को सही जगह पर रखना सीखाएं.
लंच प्लान तैयार करें- बच्चे को लंच में क्या देना है ये कई बार काफीडिफिकल्टटास्क हो जाता है. वैसे तो आजकल कई स्कूल की तरफ लंच की लिस्ट जी जाती है. लेकिन आप खुद ये बच्चे के एक हफ्ते के लंच के लिए एक लिस्ट बना सकती हैं. जिससे आप उसे बनाने की तैयारी एक दिन पहले ही कर सकती हैं. ऐसे फूड्स जो स्वादिष्ट और हेल्दी हों.