Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 9:00 am IST


आतंकी को दी शरण: चार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल


पंजाब के पठानकोट, नवांशहर और लुधियाना में हुए बम धमाकों की घटनाओं के मामले में वांछित आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख को शरण देने वाले चार लोगों के खिलाफ  कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। जनवरी में स्पेशल टास्क फोर्स ने आतंकी सुखप्रीत के जिले में होने की सूचना पर कार्रवाई की थी।



इसमें बाजपुर, केलाखेड़ा और रामपुर के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के तैयारी पिछले सप्ताह से ही चल रही थी। पुलिस का कहना है कि जनवरी में चार दिन तक आतंकी सुखप्रीत ऊधमसिंह नगर जिले में ही था। 


पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आतंकी सुखप्रीत को जिले में शरण देने में गिरफ्तार केलाखेड़ा निवासी शमशेर सिंह उर्फ  शेरा की खास भूमिका थी। उसका हाल पता पंजाब के अमृतसर का मिला। एसटीएफ  की जांच में पता चला कि वह कार से सुखप्रीत को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया करता था। सूत्रों का कहना है कि सुखप्रीत 15 से 18 जनवरी के बीच जिले में ही रहा  लेकिन एसटीएफ  को इसकी सूचना समय पर नहीं मिल सकी थी।  अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई है।