Read in App


• Sun, 29 Dec 2024 9:41 am IST


पाबौ ब्लॉक के कई गांवों में भालू का आतंक, लोगों ने की निजात दिलाने की मांग


पौड़ी: गढ़वाल वन विभाग के पौड़ी के दमदेवल रेंज में पाबौ ब्लॉक के कई गांवों में इन दिनों भालू का आतंक बना हुआ है. भालू लगातार गांव के आसपास दिखाई दे रहा है. साथ ही गौशालाओं में घुसकर मवेशियों पर हमला कर रहा है. हाल ही में चरगढ गांव में भालू ने एक गौशाला तोड़कर एक मवेशी को मार डाला और ग्रामीणों के आने पर भाग निकला. वहीं गांव में भालू की धमक से ग्रामीण खौफजदा हैं.

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप नेगी के अनुसार गांव में पहली बार है, जब भालू ने मवेशियों पर इस प्रकार हमला किया है. इससे पहले जबरौली गांव में भालू ने दो बकरियों को मार डाला था. वन विभाग के रेंजर राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि भालू ने अब तक 4 मवेशियों पर हमला किया है और वन विभाग भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहा है.