देहरादून। हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर कभी सोशल मीडिया पर तो कभी सड़कों पर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को शनिवार को महिलाओं का समर्थन मिला। महिलाओं ने युवाओं के सुर में सुर मिलाते हुए मांग को जायज ठहराया। साथ ही मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।