चंपावत : भारत-नेपाल के बीच सीमा विवाद करीब 90 के दशक से चला आ रहा है। चम्पावत के टनकपुर से लगी भारत नेपाल-सीमा पर गायब पिलर को जहां भारत ब्रह्मदेव में बताते आया है। वहीं नेपाल इस पिलर को शारदा नदी के बीच बताते आया है। सीमा निर्धारित करने वाला पिलर संख्या 811 करीब तीस सालों से गायब बताया जाता है। जिसे लेकर पूर्व में कई बार दोनों देशों के बीच विवाद खड़ा हो गया था। इसके अलावा टनकपुर से लगती सीमा पर कई जगहों में सीमा विवाद है। जिसमें पिलर संख्या 810/2 जो कि अस्थाई तौर पर लकड़ी के खूंटे से तय है। इस जगह पर नेपाली नागरिकों का अतिक्रमण भी है। जहां पर वह लोग खेती भी कर रहे हैं। बूम की ओर से सीमा तय करने वाला अंतिम पिलर 813 साल 2013 से जमीन पर धंसा हुआ है। भीषण आपदा के दौरान ये पिलर जमीन पर तिरछा हो गया था। जो तब से लेकर नौ साल बाद भी ठीक वैसे ही जमीन पर है ।