Read in App


• Thu, 20 Feb 2025 10:00 pm IST


काशीपुर में बाइक सवार युवकों को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत


ऊधम सिंह नगर : काशीपुर में चचेरी बहन की शादी में फूलों की सजावट के लिए लाए सामान को वापस करके घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक मौके पर वाहन को छोड़कर भाग गया। 

काशीपुर मोहल्ला किला निवासी विशाल (18) पुत्र राकेश अपने बड़े भाई विक्रम (35) और चचेरे भाई कन्हैया (15) के साथ मानपुर में एक व्यक्ति को फूलों की सजावट का समान वापस करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान मानपुर-स्टेडियम रोड पर तेज रफ्तार डंपर चालक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई विक्रम और चचेरा भाई कन्हैया घायल हो गए। जिन्हें मानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हादसे का कारण बने डंपर को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक मौके से भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है।