उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तरकाशी पहुंचकर गंगोत्री के निवर्तमान विधायक स्व. गोपाल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने उनके द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को स्वीकृति देने के साथ ही जल्द ही उनके नाम पर क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा करने की बात कही। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी जिला कार्यालय के बैठक कक्ष का नाम स्व. गोपाल रावत मेमोरियल कक्ष रखने की घोषणा की।