राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने लकड़ी व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया।
बृहस्पतिवार को सुभाष चौक के निकट एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने अधिकारियों से मांग की कि जीएसटी पंजीकरण करने से पहले फर्मों का सर्वे कराया जाए। फर्जी फर्म होने से लकड़ी व्यापार के कारोबार पर विपरीत असर पड़ रहा है।
फर्जी फर्मों को पकड़ने के लिए राज्य कर विभाग के अधिकारियों की टीमों का गठन किया जाए। रुद्रपुर से आए एडीशनल कमिश्नर बीएस नबियाल, असि. कमिश्नर पूजा पांडे ने कहा कि जिन फर्मों ने जीएसटी में पंजीकरण करा लिया लेकिन लकड़ी का काम न कर बिल भेज रहे हैं, उनकी छानबीन करने के लिए लकड़ी व्यापारियों से इन फर्मों को तलाश करवाने में अधिकारियों के साथ सहयोग की अपील की गई है।