हरिद्वार-उत्तराखंड एंटी टेररिज्म स्क्वॉयड (एटीएस) के जवान अब किसी भी घटना से निपटने में पूरी तरह से सक्षम हो गए हैं। पुलिस कर्मियों को आधुनिक हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी मिला है। ऐसे पहली बार हुआ है, कि जब केंद्र सरकार की किसी सुरक्षा एजेंसी ने प्रदेश पुलिस के जवानों को इतनी कड़ी ट्रेनिंग दी है। महाकुंभ मेले में होने वाली किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए अब एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) कमांडो के साथ ही उत्तराखंड एटीएस के जवान भी पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। एटीएस के बेस कैंप में 13 से 27 मार्च तक एटीएस के जवानों को एनएसजी के कमांडो ने प्रशिक्षण दिया है। प्रशिक्षण के दौरान एटीएस के जवानों को टारगेट हिट करना बताया गया।