श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में चार वर्षीय बच्चे आदित्य की जन्मजात हृदय संरचना विकार की सफल सर्जरी की गई है। बच्चा अत्यंत गरीब परिवार से है। उसका उपचार आयुष्मान योजना के तहत किया गया है। सर्जरी करने वाली टीम को अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास ने बधाई दी है।
दरअसल, कई अस्पतालों में दिखाने के बाद भी बच्चे की बीमारी की सही पहचान व उसका इलाज नहीं हो पाया। कई लोग ने दिल्ली के किसी बड़े अस्पताल में जाकर इलाज करवाने की सलाह दी। इसी दौरान परिवार की परिचित डा. मधुलता राणा ने उन्हें अस्पताल में भेजा। जहा उन्होंने वरिष्ठ कार्डियोवैस्क्युलर व थौरेंसिक सर्जन डा. अरविंद मक्कड़ से संपर्क किया। डा. अरविंद ने बताया कि बच्चे को जन्मजात हृदय संरचना विकार था। मेडिकल भाषा में इसे काजीनाईटल सयानाटिक हार्ट डिजीज-टोटल एनोमलस पल्मोनरी वीनस कनेक्शन कहा जाता है। इस बीमारी में फेफड़ों से आक्सीजन युक्त रक्त का प्रवाह सुचारू नहीं रहता और शरीर में आक्सीजन की कमी बनी रहती है।