रुद्रपुर। डीएम रंजना राजगुरू ने आपदा कंट्रोल रूम में आईआरसी से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि और जलभराव से प्रभावितों को दी जा रही राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण के लिए आवश्यकतानुसार टीम बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित कोई व्यक्ति राहत से वंछित न रह जाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। प्रभावित लोगों को अहैतुक सहायता तत्काल प्रदान की जाए। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिए कि जलभराव के कारण प्रभावित हुए लोगों के लिए भोजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखें। भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो सड़कें, पुल आदि क्षतिग्रस्त हुए हैं उनका पुनर्निर्माण के कार्य में तेजी लाएं।