Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Mar 2023 5:40 pm IST


65 साल के लोग भी इस पद के लिए कर सकते हैं अप्लाई, ये है लास्ट डेट


एनएचएम उत्तर प्रदेश ने कुछ समय पहले स्पेशलिस्ट पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है।जल्द ही इसकी लास्ट डेट भी आ जाएगी। इन रिक्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए 65 साल तक अनुभवी लोग भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी एनएचएम के पदों को प्राप्त करने की योग्यता रखते हैं तो बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें। इसकी लास्ट डेट आने में केवल तीन दिन ही अब बचे हैं।

भरे जाएंगे इतने पद और ये है लास्ट डेट

नेशनल हेल्थ मिशन यूपी की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1199 पद पर भरे जायेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। कैंडिडेट्स को एनएचएम यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in. पर विजिट करना होगा। 

कौन है आवेदन के लिए योग्य

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उसे अपनी फील्ड में काम करने का भी अनुभव होना चाहिए। हालांकि जॉब डिटेल की बात करें तो योग्यता पद के अनुसार है और अलग-अलग है। इस बारे में विस्तार में जानने के लिए आधिकारिक वेबासइट पर दिया दिए गए नोटिफिकेशन को चेक करें।