रामनगर: रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय की एक महिला चिकित्सक के खिलाफ जांच के उपरांत कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी रिजवान के डेढ़ वर्ष के पुत्र अब्दुल कादिर का स्वास्थ्य पिछले वर्ष 2023 में 16 सितंबर को खराब हो गया था.
ये था पूरा मामला: स्वास्थ्य खराब होने पर रिजवान अपने पुत्र को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गये थे. उनका आरोप है कि उसके पुत्र की हालत ज्यादा खराब थी लेकिन चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों द्वारा उससे बच्चे का आधार कार्ड और अन्य प्रपत्र लाने के बाद ही इलाज करने की बात कही गई. उसका आरोप है कि उसने चिकित्सकों से कहा कि आप मेरे पुत्र का इलाज शुरू कर दें, मैं जो कागज आप कहेंगे ला रहा हूं.इसी बीच कुछ देर बाद उसके पुत्र की मौत हो गई. रिजवान का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता भी की गई. उपचार में लापरवाही की गई. जिसको लेकर उन्होंने चिकित्सालय की महिला चिकित्सक डॉ पूजा बिष्ट पर अपने पुत्र के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी थी.