Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Nov 2021 8:30 am IST


धोखाधड़ी का इनामी आरोपी गिरफ्तार


पौड़ी पुलिस ने 38 लाख के सरकारी धन के गबन व धोखाधड़ी के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जिला कारागार खांड्यूसैण भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई 2021 को दिल्ली की एक कंपनी के निदेशक व मालिक के खिलाफ सरकारी धन के गबन व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।एसएसआई महेश रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पौड़ी ने कोविड काल के दौरान जुलाई 2020 को मैसर्स अंबू स्मिथ प्रा. लि. कंपनी नई दिल्ली से 6 एंबुलेंस खरीदने का अनुबंध किया था। अनुबंध के अनुसार कंपनी को एक महीने के भीतर सभी 6 एंबुलेंस उपलब्ध करानी थी।