लंबे समय से नेताओं के कांग्रेस या अन्य पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें सुनाई दे रही हैं। लेकिन इस बार कर्नाटक में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है।
जाहिर है विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच उठापटक शुरू हो गई है। इसी बीच सत्ताधारी BJP को बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, यहां भाजपा से चार बार के विधान परिषद के सदस्य रहे दिग्गज नेता पुत्तन्ना ने पद और पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस जॉइन कर ली है।
पुत्तन्ना को एआईसीसी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, एलओपी सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। बता दें कि, एक दिन पहले ही पुत्तन्ना ने एमएलसी और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।
बताते चलें कि, पुत्तन्ना विधान परिषद के चार बार के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण और रामनगर जिलों के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। पुत्तन्ना को अक्टूबर 2020 में विधान परिषद के लिए दोबारा चुना गया था, और उनका कार्यकाल अक्टूबर 2026 को खत्म होना था।