झिरकोट-मेहलचौरी पेयजल लाइन के पाइप गदेरे में बह जाने से मेहलचौंरी के लोग 10 दिनों से पानी के लिए भटक रहे हैं। स्थिति यह है कि लोगों को जलस्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है। दर्शन सिंह, गणेश, प्रेम आदि ने जल्द पेयजल लाइन दुरुस्त करने की मांग की। जल संस्थान के अवर अभियंता नीरज झिंक्वाण ने कहा कि जंगल में गदेरों का जलस्तर अधिक होने से पाइप टूट गए हैं। इस लाइन की मरम्मत में समय लग सकता है। मेहलचौरी के लिए थाला गांव से वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है। जल्द मेहलचौरी में पानी आपूर्ति शुरू हो जाएगी।