टिहरी-भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल ओछी राजनीति पर उतारू है। कहा कि कोरोना से पार पाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिस तरह से कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्षेप लगा रहे हैं, उससे साबित होता कि महामारी में भी कांग्रेस देशवासियों के दुख की बजाए महज राजनीति पर ही ध्यान केंद्रित किए हुए है।
कहा कि पूर्व में भी कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैलाई, जिससे जनवरी से मार्च तक टीकाकरण में लोगों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। पत्रकार वार्ता में जिला महामंत्री गोविंद रावत, शीशराम थपलियाल, रविंद्र सेमवाल, सोहन चौहान, भूपेंद्र चौहान, उदय रावत, डा. प्रमोद उनियाल, केडी पुनेठा उपस्थित रहे।