Read in App


• Mon, 31 May 2021 8:33 am IST


ताम्र नगरी अल्मोड़ा में बने ऐपण कला युक्त गागरों को हरिद्वार में पहचान दिलाने वाले कारीगर सम्मानित


नैनीताल-ताम्र नगरी में बने ऐपण कला से सुसज्जित तांबे के कलश और गागरों ने हरिद्वार कुंभ मेले में पहचान बनाई है। इसलिए कुंभ मेले में उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी ऐपण कला युक्त तांबे के कलश से सम्मानित किया गया। ऐपणयुक्त कलश बनाने में अल्मोड़ा के कारीगर और एसएसजे की पूर्व छात्राओं को बेहतर कार्यों के लिए आईजी कुंभ संजय गुंज्याल की ओर से एसएसपी पंकज भट्ट ने सम्मानित किया।आईजी कुंभ की पहल पर एसएसपी ने वोकल फॉर लोकल को प्राथमिकता देते हुए ताम्र नगरी में हरिद्वार कुंभ मेले के लिए ऐपण से सुसज्जित कलश और गागरों को तैयार करने की सोची।
उन्होंने अल्मोड़ा के नवीन कुमार टम्टा को इन्हें तैयार करने, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की पूर्व छात्रा मीनाक्षी आगरी और काजल त्रिकोटी को कलश में ऐपण करने का जिम्मा सौंपा था। कारीगर नवीन ने 350 तांबे के कलश बनाए और छात्राओं ने निर्धारित समय से पहले ही उनमें ऐपण बना दिए।