जन आशीर्वाद रैली के दौरान उमड़ा जनसैलाब, मुख्यमंत्री ने लगायी घोषणाओं की झड़ी
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जन आशीर्वाद रैली के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं स्थानीय विधायक व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया।श्यामपुर के हाट बाजार से प्रारंभ हुई रैली के दौरान जगह जगह पर लोगों और विभिन्न संगठनों ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाज़ी कर जन आशीर्वाद रैली का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में बाइक रैली निकाली।