DevBhoomi Insider Desk • Mon, 1 Nov 2021 3:50 pm IST
उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम का शानदार आगाज, मुंबई को 43 रन से हराया
वूमेंस सीनियर वनडे ट्राफी में उत्तराखंड की टीम ने मुंबई के खिलाफ मैच फतेह कर जीत का डंका बजा दिया है और शानदार आगाज किया है। मुंबई जैसी मजबूत टीम को हराकर उत्तराखंड की टीम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड की टीम ने मुंबई को पहले ही मैच में 43 रन से हरा कर उत्तराखंड का नाम ऊंचा किया है। वूमेंस सीनियर वनडे ट्राफी का मैच बीते रविवार को उत्तराखंड और मुंबई के बीच पुणे के आजम कैंपस में हुआ जिसमें उत्तराखंड ने शानदार पारी खेलते हुए जीत हासिल की। मुकाबले में मुंबई ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उत्तराखंड की ओर से बल्लेबाज नमजा खान और ज्योति गिरी ने आपसी साझेदारी के साथ 97 रन जोड़े। ज्योति गिरी 48 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद नजमा ने अर्द्धशतक पूरा किया और नजमा 74 रन बनाकर रनआउट हुईं। इसके बाद सारिका कोहली ने 38 रन, अंजू तोमर ने 29 रन, रीना जिंदल ने 28 रन बना कर 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 229 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।