उत्तरकाशी-कोरोना काल में बेहतर काम करने वाली 82 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खेल सामग्री और लेखन किट भी वितरित की गई। शुक्रवार को आंबेडकर पार्क में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि कोरोना से पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाई, जिसके लिए वह सम्मान की हकदार हैं। इस दौरान नगर पालिका समेत दशगी व बिष्ट पट्टी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। बाल विकास विभाग की ओर से धात्री महिलाओं को फल की टोकरियां वितरित की गई। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता खीमानंद बिजल्वाण, सुरेश रमोला, मनोज कोहली, रमेश बडोनी, श्रीराज पंचोला, सुफलदास, रेखा, शीला, सुशीला रमोला, संगीता समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।