बिंदु संस्था के संस्थापक पैन्यूली ने बताया कि कोरोना काल के प्रभावितों के लिए टिहरी की प्रतापनगर विधानसभा के दूरस्थ गांवों में मेडिकल कैंप लगाने का काम किया गया था। आगे भी मेडिकल कैंप लगाने का काम किया जा रहा है। आम लोगों की जरूरत को देखते हुये हेरवाल गांव में श्री मुकुंद रावत व बतना देवी रावत अस्पताल में चिकित्साधिकारी डा एचएस शेखावत और उनकी मेडिकल टीम की मौजूदगी में दवाओं की खेप सौंपी गई। दवाओं की आपूर्ति के लिए चिकित्साधकारी डा एचएस शेखावत व टीम ने सीए पैन्यूली का आभार जताते हुये कहा कि प्रतापनगर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पैन्यूली ने कहा कि उपरी रमोली क्षेत्र के लोगों को दवा का वितरण कर लाभ पहुंचाने का काम किया जायेगा। इसके साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि उपरी रमोली और आसपास के क्षेत्र में पड़ने वाला गावों में स्वास्थ्य शिविर लगाने की तैयारियों पर फोकस करें। बिंदु संस्था के नियमित कार्यकर्ताओं में महेश, राजेश पोखरियाल, लक्षमण सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, सुरेन्द्र दत्त जोशी, तेजपाल सिंह पोखरियाल आदि मौजूद रहे।