Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Oct 2022 4:49 pm IST


दारोगा भर्ती गड़बड़ी मामले में दर्ज होगा मुकदमा, विजिलेंस को शासन ने दी अनुमति


उत्तराखंड दारोगा भर्ती में गड़बड़ी मामले पर आखिरकार शासन ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति विजिलेंस को दे दी है. मामला उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2015-16 से जुड़ा है, जिसमें विजिलेंस जांच कर रही है. मामले में विजिलेंस ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी मामले में एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. एक तरफ जहां यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कई लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है. वहीं, साल 2015 में उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक भर्ती मामले में भी अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है. आपको बता दें कि जांच के दौरान उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2015 में भी गड़बड़ी होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद यह मामला विजिलेंस को जांच के लिए दिया गया था.