रुद्रप्रयाग: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कलक्ट्रेट समेत जिले में सभी शिक्षण संस्थाओं व सरकारी व निजी कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराया गया।कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राष्ट्रध्वज फहराया। कहा कि बापू ने अंहिसा के सहारे देश केा आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान के माध्यम से देश को समृद्ध बनाने की नींव रखी। इस दौरान रघुपति राघव राजाराम.. भजन का पाठ भी किया गया। डिग्री कॉलेज रुद्रप्रयाग में प्रभारी प्राचार्य डा. जगमोहन सिंह रावत ने राष्ट्रध्वज फहराया।