जिले में बारिश का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। थल और मुनस्यारी में बारिश के बाद हुए भूस्खलन से तीन मकान एवं जाराजिबली स्कूल पर आपदा का खतरा मंडरा गया है। स्कूल के आसपास भूस्खलन होने से छात्र और शिक्षक दहशत में हैं। कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। भारी बारिश के बाद बंगापानी के सुरिंग गांव में हीरा सिंह, मदकोट के धामीगांव में खुशाल सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही घर में रह रहे लोगों की जान सुरक्षित बच गई।