पौड़ी: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शिवमूर्ति के समीप ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 10 मीटर नीचे गदेरे में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार अन्य दो लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) देवप्रयाग में में भर्ती कराया गया है। ट्रक का ब्रेक फेल होने से दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है।सोमवार को ट्रक चालक हसन अब्बास (27) पुत्र जियाहुल हसन निवासी शर्की सिरसी देहात जिला संभल (यूपी) रुड़की से ईंट का ट्रक लेकर श्रीनगर के लिए निकला था। रात में वह बदरीनाथ हाईवे पर स्थित तीनधारा में ही रुक गया। मंगलवार तड़के लगभग चार बजे वह तीनधारा से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ, लेकिन कुछ मिनट चलने के बाद तीन धारा से दो किलोमीटर आगे शिवमूर्ति के समीप ट्रक गदेरे में जा गिरा।सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर देवराज शर्मा बताया कि चालक अब्बास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।