DevBhoomi Insider Desk • Fri, 30 Aug 2024 1:06 pm IST
उत्तरकाशी के अलकेश नौडियाल - अमित किशोर ने पास की PCS की परीक्षा, घरवालों मे ख़ुशी की लहर
उत्तरकाशी: पुरोला ब्लॉक के पुजेली गांव निवासी अलकेश नौडियाल और चिन्यालीसौड़ के पीपलमंडी निवासी अमित किशोर थपलियाल ने उत्तराखंड पीसीएस (प्रोविंशियल सिविल सर्विस) परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और जिले का मान बढ़ाया है. वर्तमान में अल्मोड़ा के चौखुटिया में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत अलकेश जहां नायब तहसीलदार से उप जिलाधिकारी (एसडीएम) बनेंगे. वहीं, अमित किशोर थपलियाल का चयन सहायक निदेशक कारखाना पद पर हुआ है.