Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Sep 2022 4:26 pm IST

राजनीति

भारी बारिश से हुई तबाही पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बोला सरकार पर हमला


( हल्द्वानी )  : प्रदेश में भारी बारिश से हुई तबाही को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा है. यशपाल आर्य ने कहा कि आपदा राहत बचाव कार्य को लेकर जिस तरह से सरकार को काम करना चाहिए था, उसमें सरकार बिल्कुल विफल साबित हो रही है. भारी बारिश के चलते पूरे उत्तराखंड में दर्जनों सड़कें बंद हैं. कई जगह भूस्खलन हो रहा है. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जानमाल का भी नुकसान हुआ है.नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि किसानों की फसलें तबाह होने के कगार पर हैं, लेकिन सरकार आपदा के लिहाज से कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. यशपाल आर्य ने कहा कि जिस तरह से सीमांत इलाकों के हालात हैं, उससे यह साबित हो रहा है कि सरकार आमजन के प्रति बिल्कुल संवेदनहीन हो गई है.जीरो टॉलरेंस पर राज्य सरकार को घेरते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि UKSSSC पेपर लीक घोटाले मामले में सरकार बड़े चेहरों को बेनकाब नहीं करना चाहती. इसीलिए वह सीबीआई जांच नहीं कराना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ है तो वह पेपर लीक घोटाले में दो दिन का विशेष सत्र बुलाए और इस सत्र में सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए, जिससे इस मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.