Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Sep 2022 12:21 pm IST


श्रीनगर एनआईटी में मचा बवाल, कैंटीन के खाने में कचरा निकलने से छात्रों में उबाल


श्रीनगर: एनआईटी उतराखंड की कैंटीन के खाने में कचरा  निकलने से छात्रों ने खाना खाने से इनकार कर दिया. छात्रों के मना करने के बाद एनआईटी प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में छात्रों को समझाने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे. बहुत समझाने पर छात्र खाना खाने को तैयार हुए. मामले में मैस संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. साथ ही नोटिस भी जारी किया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से कहा है की एनआईटी की मैस में खाना खाने पहुंचे एक छात्र के खाने में कचरा निकला. जैसे ही ये बात दूसरे छात्रों को पता लगी तो सभी ने सामूहिक रूप से खाना छोड़ दिया. जिसके बाद छात्रों ने मामले में मैस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई न होने पर सभी छात्रों ने खाना ना खाने की चेतावनी एनआईटी प्रबंधन को दी.छात्रों की चेतावनी के बाद एनआईटी प्रबंधन के हाथ पांव फूल गये. आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद छात्रों को मनाने की कवायद तेज हुई. कई घंटों की मशक्कत के बाद छात्रों को मनाया गया.