Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 6:51 pm IST

राजनीति

सोनिया और राहुल गांधी से मिले कर्नाटक CM सिद्धारमैया, कल 24 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ


नई दिल्‍ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से 10 जनपथ पर मुलाकात की। सीएम पद की शपथ लेने के बाद वे पहली बार सोनिया गांधी से मिले। तीनों नेताओं के बीच बैठक 30 मिनट से ज्‍यादा समय तक चली और इस दौरान उन्होंने राज्य के लोगों से पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा करने और शासन पर ध्यान केंद्रित करने पर भी चर्चा की। यह भी पता चला है कि नेताओं ने राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और पार्टी नेतृत्व की बैठक में मंत्रियों के नाम तय हुए, जिस पर सोनिया और राहुल की अंतिम मुहर लगनी थी। कर्नाटक में शनिवार को 24 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।

20 मई को सिद्धारमैया ने ली थी मंत्री पद की शपथ

इससे पहले सिद्धारमैया ने 20 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस दौरान कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे सहित आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। इसमें डॉ. जी परमेश्वर, केजे जॉर्ज, केएच मुनियप्पा और एमबी पाटिल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वहीं, सतीश जारकीहोली, रामालिंगा रेड्‌डी, प्रियांक खड़गे (मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे) और जमीर अहमद खान ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

कर्नाटक में कांग्रेस को मिला पूर्ण बहुमत

कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया। वहीं, भाजपा को सिर्फ 66 और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) को 19 सीट पर जीत मिली थी।