DevBhoomi Insider Desk • Tue, 2 May 2023 10:50 am IST
सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर जोर, जानिए क्या है मकसद
उत्तराखंड में अफसरों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग को और बेहतर किए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है. इस कड़ी में मिशन कर्मयोगी के तहत मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए ट्रेनिंग के लिए जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं.उत्तराखंड में तैयार किए गए ट्रेनिंग मॉड्यूल का शुभारंभ कर दिया है. मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने कर्मचारियों और अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के द्वारा तैयार मॉड्यूल का शुभारंभ किया. दरअसल, राज्य में प्रशिक्षण को बेहतर करने के लिए शासन स्तर पर नए कदम उठाए जा रहे हैं और इसके लिए मुख्य सचिव ने विशेष तौर पर अधिकारियों को पहल करने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को जल्द से जल्द iGOT पोर्टल पर ऑनबोर्ड करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा इसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए जाने के लिए कहा गया है.