मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी है, बेटे के साथ घर पर रहना चाहती हूं : अनीता हसनंदानी
टीवी ऐक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने कहा है कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी है और वह इस वक्त अपने 4 महीने के बेटे आरव के साथ घर पर रहना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "फिलहाल काम के बारे में नहीं सोच रही...पता नहीं काम पर कब लौटूंगी।" अनिता ने बताया, "थोड़ा काम कर रही हूं क्योंकि विभिन्न ब्रैंड के साथ कॉन्ट्रैक्ट थे।"