ऋषिकेश: तीर्थनगर ऋषिकेश की सड़के जल्द ही एलईडी लाइट से जगमगा उठेंगी। विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार आईडीपीएल गेट से श्यामपुर क्रॉसिंग के बीच डिवाइडर पर करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से एलईडी लाइट लगाई जाएंगी।इसी के साथ ऋषि लोक और गंगा नगर कॉलोनी के पार्कों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत कई विकास कार्य किए जाने हैं. जिसमें से एक है आईडीपीएल गेट से श्यामपुर क्रॉसिंग के बीच डिवाइडर पर करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से एलईडी लाइट लगाने का कार्य। इससे ऋषिकेश की जनता को फायदा मिलेगा, साथ ही ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों को भी नयापन दिखेगा।