उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में आज बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं. इसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। तेजस्वी सूर्या जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, वहां उनका पूरे प्रदेश के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. तेजस्वी सूर्या ने जौलीग्रांट से बीजापुर गेस्ट हाउस तक रोड शो निकाला। इस दौरान कई स्थानों पर तेजस्वी सूर्या का जोरदार स्वागत किया गया। रोड शो में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। हाथों में झंडे में लिए कार्यकर्ता तेजस्वी सूर्या के रोड शो में काफी उत्साहित नजर आए।