सुदिप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। वहीं उनके साथ इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस सोनिया बिलानी भी अहम किरदार निभा रही हैं। सोनिया ने फिल्म में आसिफा का रोल प्ले किया है।
आसिफा इस फिल्म में अदा शर्मा के साथ कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं लेकिन उनका मकसद दूसरे धर्म की लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम धर्म में लाना और फिर आईएसआईएस में शामिल कराना होता है।
पूरी फिल्म में आसिफा को एकदम सिंपल लुक और हिजाब में दिखाया गया है लेकिन असल जिंदगी में आसिफा बेहद बोल्ड हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है।