ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कोडियाला के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के एक जवान ने देर रात गंगा में छलांग लगा दी. सूचना मिलने पर बयासी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. मगर रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका. आज एसडीआरएफ की टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर सेना के जवान की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि सेना के जवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं